शहर में अधिकतर लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन इससे इतर अस्पताल, हाट बाजार और सड़कों पर भीड़भाड़ भी देखी जा रही है। यानी कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता होना लाजिमी है। जिला प्रशासन, पुलिस और अस्पताल प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह इन हालातों पर काबू पाया जा सके, लेकिन कुछ जिम्मेदारी हमारी भी है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि अलर्ट को देखते हुए शहर में धारा-144 लगाई गई है। हाट बाजार में भीड़ न लगे इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है। अस्पताल में लोग दूरी बनाकर रखे इस बात का ध्यान खुद व्यक्ति और अस्पताल प्रबंधन को करना चाहिए।
शहर में अधिकतर लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे