ड्यूटी डॉक्टर के केबिन के बाहर सामान्य सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की कतार लगी है। लेकिन कतार में संक्रमण से बचने के लिए मरीजों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। अभी की स्थिति में एक से डेढ़ मीटर की दूरी होना चाहिए, ताकि किसी भी तरह का संक्रमण का खतरा न हो। यह हालात तब हैं, जबकि अस्पताल प्रबंधन बार-बार अनाउंसमेंट कर रहा है कि कतार में दूरी बनाकर रखिए। जेपी अस्पताल में सोमवार को सामान्य अोपीडी 885 मरीजों की रही। जबकि हमीदिया अस्पताल में 765 की। इधर, हमीदिया अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बकायदा मरीजाें काे एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए अनाउंस किया जा रहा है। इसके बावजूद न ताे मरीज मान रहे हैं अाैर न ही उनके परिजन। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक एके श्रीवास्तव ने बताया कि काेराेना वायरस से बचाव के लिए अनाउंमेंट किया जा रहा है।
सामान्य सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की कतार