दो ही दिन में सड़कों से धूल गायब, हवा की गुणवत्ता भी सुधरी

 जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति का असर राजधानी समेत प्रदेश के पर्यावरण पर दिखाई देने लगा है। राजधानी में सोमवार को औसत एंबिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 136 रहा। वहीं इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरी इलाकों में एक्यूआई 100 से नीचे आ गया है।


मंडीदीप समेत सभी औद्योगिक इलाकों में प्रदूषण के स्तर में 60 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है।  एक सप्ताह पहले तक भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 200  या इससे अधिक बना हुआ था। पिछले दो दिनों में प्रदेश के शहरी इलाकों में ट्रैफिक मोबेलिटी 90 से 95 फीसदी कम हुई है, इस कारण सड़कों पर पर्टिकुलेट मैटर यानी पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा में 60 फीसदी तक की कमी आ चुकी है। 


श्वसन योग्य सबसे अच्छी हवा 50 से कम
श्वसन योग्य सबसे अच्छी हवा 50 से कम एक्यूआई वाली मानी जाती है। जबकि 100 एक्यूआई से कम की हवा को संतोषजनक माना जाता है। 101 से 200 एक्यूआई के बीच की हवा मॉडरेट पॉल्युटेड और 201 से 300 एक्यूआई की हवा पुअर केटेगरी की मानी जाती है।